Site icon

Rudraprayag: पेयजल संकट की समस्या, डीएम ने सुनी ग्रामीणों की बात, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

जवाड़ी बायपास मार्ग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन औचक निरीक्षण कर रहे थे, इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने पेयजल संकट की समस्या रखी। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ज्योति देवी ने बताया कि उनकी ग्रामसभा में एक सप्ताह से अधिक समय हो गया परन्तु पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है ।

ग्राम प्रधान का कहना है कि समस्या को लेकर जलसंस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन आश्वासन के अलावा अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

Dehradun: विद्यालय में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ पर महिला आयोग की सख्ती

यह सब सुनते ही जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर स्थिति की जानकारी ली और समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी आवश्यक सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जलापूर्ति को अविलंब सुचारू करने पर जोर दिया।

शर्मनाक हरकत –: चमोली में एक शिक्षक ने दो नाबालिग छात्रों से की छेड़छाड़

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ग्रामीणों को इस प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version