किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहाँ एक नाबालिक भाई ने अपनी बहन के साथ गलत होता देख विरोध किया तो आरोपियों ने भाई के कान काट दिए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये.
बता दें की रुद्रप्रयाग में नाबालिग बालिका के साथ छेडखानी करने का उसके भाई ने विरोध किया. तो बाप-बेटे ने मिलकर नाबालिक भाई का बांया कान ही काट दिया और वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये. आरोप है कि 40 साल का आरोपी, किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था, यह देख किशोरी के नाबालिग भाई ने विरोध किया। इस बात से गुस्साएं आरोपी बेटे ने अपने 60 साल के पिता के साथ मिलकर किशोरी के नाबालिग भाई का कान काट दिया। मामला रुद्रप्रयाग कोतवाली क्षेत्र का है।

घटना के बाद परिजन घायल बालक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां से उसे बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया. साथ ही परिजनों की ओर से कोतवाली रुद्रप्रयाग में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की. पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार सोमवार शाम को करीब 6 बजे बजे ग्रामीण मकान सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ गांव के पंचायत चौक में छेडखानी की।
रुद्रप्रयाग: बाप-बेटे ने किशोरी से की छेड़छाड़, नाबालिग भाई ने किया विरोध तो आरोपियों ने काट कान
वहीँ रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया की नाबालिग बालिका के साथ छेडखानी करने तथा उसके बीच बचाव में आये उसके भाई के कान पर धारधार हथियार से वार करने के मामले में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर 02 नामजदों के विरुद्ध हुआ अभियोग पंजीकृत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमें की गयी हैं रवाना। पूरा घटनाक्रम कल देर सांयकाल को हुआ था घटित, चोटिल हुए बालक को परिजनों द्वारा कराया गया है श्रीकोट अस्पताल में भती।

पीड़ित के मुताबिक, उनके 15 साल के बेटे ने मकान सिंह को समझाने की कोशिश की. लेकिन मकान सिंह अपनी गलती मानने के बचाए घर गया और धारदार हथियार लेकर आया. आरोप है कि मकान सिंह के पिता हुकम सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष ने उनके बेटे के हाथ पकड़े और मकान सिंह ने दरांती से हमला कर उनके बेटे का बायां कान काट दिया. साथ ही गले पर भी हमले किए. यदि परिजन बीच-बचाव में नहीं आते तो मकान सिंह और उसका पिता हुकम सिंह उनके बेटे को जान से ही मार देता.
