अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़। आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, गिरोह के 03 सदस्य को गिरफ्तार किया ।
बता दे रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए वाहन चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बुलेट, स्कूटी सहित चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन व दो दोपहिया के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी वाहन को मॉडिफाई कर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
गिरोह ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खण्डर में छिपाया गया था। पुलिस टीम ने स्कूटी सहित चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन और 02 दोपहिया के पार्ट्स बरामद किए
आपको बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
Chamoli: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक हुआ गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपित-
1-मोनू पुत्र राजकुमार निवासी टोडा कल्याणपुर, कोतवाली रूड़की, हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
2-सचिन पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी उपरोक्त, उम्र 24 वर्ष
3-गौरव पुत्र विजयपाल निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुज्जफरनगर हाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार

