ऋषिकेश में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप दो युवकों पर लगा है। चाची की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

वहीं एक आरोपी समुदाय विशेष का युवक है। जिसके बाद हिंदू संगठनों का आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक ने नाबालिग को बहला फुसला कर गलत काम किया है, फिर अपने साथी को भी नाबालिग से दुष्कर्म करने दिया।

इस मामले में तमाम हिंदू संगठन क्रोध में आज अमित ग्राम गुमानी वाला में एकत्रित हुए। हिंदू संगठनों ने समुदाय विशेष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोश लोगों ने वारदात में शामिल समुदाय विशेष के युवक के घर पर लगे ताले को तोड़कर सामान बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने हिंदू संगठन घर का ताला नहीं तोड़ पाए। इससे आक्रोशित होकर हिंदू संगठनों ने पुलिस पर भी कई प्रकार के सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
अल्मोड़ा में सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार,2 लोगों की हुई मौत
वहीं कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी अंशुल और शोएब को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भी भेज दिया है।
