5 साल की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने गिरफ्तार किया। आज बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में ज़िला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया हैं।
नाले में पड़ा मिला तीन माह की बच्ची और महिला का शव, उलझा मामला, पुलिस भी हैरान
बता दें कि जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एक युवक ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों की तरफ से 25 जून को थाना जोशीमठ पर तहरीर देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया।

अभियुक्त अशोक महतो पुत्र हरि लाल महतो निवासी ग्राम बिहार निवासी को दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली जोशीमठ ने गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादवि व धारा 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
दो लाशों के बाद फिर मिली एक और लाश, 24 घंटे में तीन शव बरामद, उलझ रहा मामला
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार महोदय द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी अशोक महतो उपरोक्त को टैक्सी स्टैण्ड जोशीमठ से गिरफ़्तार किया गया। जिसे आज आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
