राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश जरी है।

वहीँ मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ होने का पूर्वानुमान जताया था। जबकि राज्य के शेष जनपदो में गरज व आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा जताया गया था।

चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। लगातार हो रही बारिश से संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में भारी बारिश आ कहर! आकाशीय बिजली चमक के गर्जन की संभावना

आपको बता दें कि मसूरी-टिहरी मार्ग पर बुधवार को सुवाखोली के पास पहाड़ी दरकने से सड़क एक घंटे तक बंद रही। वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री मौसम की मार झेलते रहे। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगो के लिए मुसिबत्त बन रही है इसलिए घर से निकलने से पहले मौसम अपडेट जरूर चेक करें और सावधान रहें।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *