Gen Z के प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा। आज प्रदर्शनकारियों द्वारा ओली के निजी आवास में की गई थी आगजनी।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को Gen Z को हल्के में लेना भारी पड़ गया। PM ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर आज काठमांडू समेत प्रमुख शहरों में प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और आगजनी की।
अब तक ओली के अलावा 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें गृह मंत्री रमेश लेखक, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव शामिल हैं। वहीं प्रदर्शन के दौरान युवाओं को ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के घर पर काफी कैश मिला, जिसे उन्होंने हवा में उड़ा दिया। साथ ही सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी। वहीं नेपाल में विरोध प्रदर्शन के बीच एयर इंडिया ने काठमांडू की सारी उड़ने रद्द कर दीं।

बता दें नेपाल में सोमवार को सोशल मीडिया साइट्स पर सरकारी बैन के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन ने हालात बिगाड़ दिए। पुलिस की सख्ती में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बीच गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया। हालात बिगड़ने पर राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना को उतारना पड़ा। सेना ने नए बानेश्वर स्थित संसद परिसर के आसपास की सड़कों को अपने नियंत्रण में ले लिया था परंतु आज फिर नेपाल में हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहें हैं।
