सीओ निहारिका सेमवाल ने कैंट कोतवाली में सरोज बाला रावत के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे बाते की एक एक महिल पुलिसकर्मी उन्हें काफी लम्बे समय से ब्लैकमेल कर रही है। जाँच के बाद आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

इंडियन आईडल 12 के विनर पवनदीप की गाड़ी का एक्सीडेंट, पैर और हाथ में आई चोटें

बात दे की उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान हो जायेंगे जहाँ पुलिस में तैनात महिला कर्मचारी ने सीओ दंपति से ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला सरोज बाला रावत पुलिस लाइन रेसकोर्स में स्वान परिचायक के पद पर तैनात थी। जिस पर आरोप है कि उसने विभाग में कार्यरत सीओ निहारिका सेमवाल और उनके पति सीओ नीरज सेमवाल से लंबे समय से ब्लैकमेल कर छह लाख रुपये वसूले और हाल ही में एक लाख रुपये और मांग रही थी।

पीड़िता सीओ निहारिका सेमवाल निवासी पंडितवाड़ी ने रविवार को कैंट कोतवाली में सरोज बाला रावत के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को देहरादून पुलिस लाइन परिसर रेसकोर्स से सत्तर हजार रुपये नकद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी पुलिसकर्मी ने पैसे लेकर सोमवार को पुलिस लाइन में बुलाया था , इस दौरान 70 हजार रुपये लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महिला सीओ दंपती के खिलाफ पहले सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर चुकी है। अब आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

 

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *