हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चुनावी जंग चली आ रही है। जिसको लेकर लक्सर में दिनभर तनावपूर्ण माहौल रहा।
बता दें की जगह जगह लोगों की भीड़ पुलिस से उलझती दिखाई दे रही है, मगर पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत नहीं हो पाई। पुलिस द्वारा सभा के लिए जा रही भीड़ को रोकने के प्रयास में भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया आलम ये रहा कि पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड की झांकी को मिला तीसरा स्थान, दिल्ली में किया गया पुरस्कृत
इस दौरान कई बार पुलिस अधिकारियों और विधायक समर्थकों के बीच तीखी झड़प और धक्का मुक्की तक की नौबत आई।
देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ समारोह, पीएम मोदी का संबोधन
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया की लक्सर क्षेत्र में बिना अनुमति की जा रही सभा हेतु जा रही भीड़ को रोकने के प्रयास में भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया जो उचित नहीं है। सभा की अनुमति नहीं थी और पुलिस पर पथराव किया गया, पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग किया गया…जो भी इस प्रकार के उपद्रव में शामिल होगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।