Site icon

देहरादून पहुंचे पीएम मोदी का हवाई दौरा हुआ रद्द

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुँचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

बता दे आपदा से जूझ रहे कई राज्यों जैसे उत्तराखंड, पंजाब हरियाणा और जम्मू कश्मीर आदि क्षेत्र का प्रधानमंत्री स्वयं हवाई सर्वेक्षण कर रहें हैं। पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हवाई दौरा रद्द हो गया।

Gen Z के प्रदर्शन के बीच जल रहा नेपाल! प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

पीएम मोदी को उत्तरकाशी,चमोली, टिहरी और पौड़ी का हवाई निरीक्षण करना था, अभी फिलहाल पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हैं। यहां वे सीएम धामी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने शाम 5:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के स्टेट गेस्ट हाउस में आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की ।

पीएम मोदी आपदा वीरों और आपदा प्रभावितों से मुलाकात भी की। उसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक ली।

Exit mobile version