‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तब एक पटवारी पर भड़क उठे जब वह गुटखा खाते हुए उनके सामने आया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पटवारी को तुरंत क्षेत्र से हटाने के निर्देश दे दिए।

आज ऋषिकेश में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम अधिकारियों के सामने जनता की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान भी करवाया। वहीं इस कार्यक्रम में कुछ ऐसा जिससे कैबिनेट मंत्री भड़क उठे।

इस कार्यक्रम में जब एक पटवारी गुटखा खाते हुए मंत्री के सामने आया। तो कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पटवारी को तुरंत क्षेत्र से हटाने के निर्देश दे दिए।
जानकारी के मुताबिक यह मामला विधानसभा ऋषिकेश के छिद्दरवाला का है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम ‘सरकार जनता के द्वार’ में क्षेत्र के ही एक युवा आयुष रावत ने कैबिनेट मंत्री के सामने पटवारी की ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने की शिकायत कर दी। इसके साथ कैबिनेट मंत्री ने पटवारी विपिन आर्य को अपने सामने बुलाया। तो पटवारी गुटखा चबाते हुए मंत्री के सामने आ गए।
जब मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पटवारी का नाम पूछा, तो पटवारी ने लड़खड़ाती हुई जुबान से अपना नाम बताया। इसमें कैबिनेट मंत्री ने पूछा गुटखा खाकर आए हो। इस बात से नाराज कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को पटवारी को तुरंत क्षेत्र से हटाने के निर्देश दे दिए।
