देहरादून के कालसी तहसील में तैनात पटवारी दो हजार की घूस लेते हुए पकड़ा गया और डर से नोट भी खा गया। जिसके बाद अब उसे अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया।

दरअसल कालसी तहसील में आज एक क्षेत्रीय ग्रामीण की शिकायत पर मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम के सामने ही एक पटवारी ने रिश्वत के रुपए निगल लिए। जिसको लेकर टीम विकासनगर के उपजिला चिकित्सालय पहुंची जहां डाक्टर उसका परिक्षण कर रहे हैं।
Nainital: बाघ का आतंक! लकड़ी लेने व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला

जानकारी के अनुसार आरोप है कि कालसी तहसील के कोटी क्षेत्र में तैनात लेखपाल गुलशन हैदर ने एक ग्रामीण से किसी डाक्यूमेंट पर साइन करने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद आज ग्रामीण की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने कालसी तहसील के पास ही बने लेखपाल के कार्यालय के बाहर जाल बिछाया, और जैसे ही लेखपाल को ग्रामीण ने रूपए दिए वैसे ही मौके की तलाश में बैठी विजिलेंस की टीम ने उसे घेर लिया। लेकिन विजिलेंस की टीम लेखपाल से रूपए बरामद कर पाती उससे पहले ही वह रूपए निगल गया। जिसके बाद सब हैरान हो गये और पुलिस की मदद से आरोपी लेखपाल को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया गया। जहां उसका डाक्टरी परीक्षण जारी है, साथ ही स्थानीय पुलिस और विजिलेंस टीम अपनी अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
