प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान ने एक बड़ी सफलता हासिल की। आईएसबीटी थाना, देहरादून के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेश खुगशाल को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा की गई।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में एक शिकायती पत्र इस आशय से दिया कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला देहरादून में भूमि विवाद से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसकी जांच आई0एस0बी0टी0 इंचार्ज देवेश खुगशाल, के पास है। चौकी इंचार्ज द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने धमकी देकर जांच से नाम हटाने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता एवं उसके दोस्त रिश्वत नही देना चाहते है। तथा चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहते है।

Pithoragarh: कोटमन्या-पांखू मोटर मार्ग पर कार हादसे का शिकार, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

इसके बाद  सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून उ0नि0 देवेश खुगशाल, को शिकायतकर्ता से 1,00,000/- रूपये (एक लाख रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Chardham Yatra: यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर लिया गया फैंसला, हेली सेवाओं का संचालन शुरू

विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *