देहरादून में तेज बारिश के बीच एक दुखद हादसा हुआ है। एक सवारी गाड़ी पर पेड़ गिर गया। एफआरआई के सामने पेड़ गिरने से एक की मौत एक घायल होने की खबर सामने आई है।
घटना देहरादून से चकराता जाने वाले नेशनल हाईवे 707A पर चकराता रोड भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास एफआरआई के सामने की है। यह वाहन नौगांव (उत्तरकाशी) से देहरादून को आ रही थी। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे। मृतक व घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
गाड़ी के ड्राइवर महावीर रावत व अन्य 4 सवारियां सुरक्षित हैं। घायल को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधक के द्वारा पेड़ को हटा दिया गया है

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि एफआरआई के निकट बारिश के बीच जीप (मैक्स) में प्रेमनगर की ओर जाते समय पेड़ गिर गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन और पेड़ को सड़क से हटाया है। वाहन में बैठी सवारियों में एक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि वाहन का ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गया।

वहीं नैनीताल में मल्लीताल एवं ऋषिकेश में रेलवे रोड पर पेड गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गये। मौके पर पहुंची फायर सर्विस कर्मियों ने गिरे पेडों को वुडन कटर की सहायता से काटकर किनारे किया एवं मार्ग को सुचारू किया।
