उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स की 1800 सीटें बढ़ेंगी। नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालन के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने सीटें बढ़ाने की सिफारिश कर दी है।

बता दें शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालन हेतु गठित एम्पावर्ड समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के 39 संस्थानों में 1800 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव की संस्तुति की। प्रदेश में पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और 11 राजकीय नर्सिंग कॉलेजों के साथ निजी पैरामेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग व जीएनएम पाठ्यक्रम संचालित है।
Rishikesh: 83 साल महिला ने की बंजी जंपिंग, 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर सबको चौंक
जानकारी के अनुसार वर्तमान में बीएससी नर्सिंग व जीएनएम की कुल 9804 सीटें मान्य हैं। विभाग ने नर्सिंग कोर्स की सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। मुख्य सचिव ने नर्सिंग कोर्स संचालन के लिए संस्थानों के आवेदनों की विभिन्न स्तरों में छंटनी करने के बजाय इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने नर्सिंग कोर्स के संचालन के लिए संस्थानों के आवेदनों को सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे संस्थानों के आवेदन करने से लेकर शासन से स्वीकृति की प्रक्रिया में सरलता आएगी। उन्होंने तत्काल इस दिशा में कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि संस्थानों द्वारा आवेदन किए जाने से लेकर विभिन्न चरणों की प्रक्रिया की एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी शीघ्र तैयार की जाए।
