Site icon

भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, सदन में हंगामे के आसार

भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। सुबह 11:00 बजे से विधानसभा सत्र की कार्यवाही होगी और सदन में हंगामा होने के आसार दिख रहे है।

भराड़ीसैंण में ही होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अगस्त में इस तारीख को होगा शुरू?

दो दिन का कार्य मंत्रणा समिति में एजेंडा तैयार किया गया।विपक्ष भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था और पुनर्वास नीति के संशोधन न होने पर सरकार की घेराबंदी करेगा। राज्य सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे।

 

साथ ही आज सदन के पहले दिन लगभग 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट भी सदन के पटल पर पेश किया जाएगा।

 

विधानसभा ने भी सत्र का सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के सभा मंडप में साउंड प्रूफ व डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो  चुका है।

Exit mobile version