मानसून सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों से अब तक 547 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।
उधर, विधानसभा ने भी सत्र का सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के सभा मंडप में साउंड प्रूफ व डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है।।

बता दें कि भराड़ीसैंण विधानसभा में ई-नेवा के तहत डिजिटाइजेशन व अन्य सुधारीकरण का काम होने से बजट सत्र देहरादून में हुआ था। सरकार ने मानसून सत्र गैरसैंण में करने का निर्णय लिया है।
Uttarkashi- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धराली गाँव मे लहराया तिरंगा
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने मीडिया को बताया कि 19 से 22 अगस्त के बीच भराड़ीसैंण में विधानसभा मानसून सत्र होगा। साउंड की जो समस्या थी वह आईआईटी रुड़की द्वारा ठीक करने का प्रयास किया गया है। जो भी समस्याएं आ रही थी हमने वह ठीक कर दी है। जिससे सत्र अच्छे माहौल और आराम से हो सके।
