गोवा के अरपोरा क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में कम से कम 23-25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इनमे उत्तराखंड के कुछ नागरिकों के भी प्रभावित होने की सूचना मिली है।

गोवा के अरपोरा क्षेत्र में घटित गंभीर अग्निकांड के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में उत्तराखंड के कुछ नागरिकों के भी प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस आशंका के दृष्टिगत गोवा के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री  डॉ . प्रमोद सावंत से वार्ता की।

Haridwar: मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों ने किया हंगामा

सीएम धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि प्रभावितों में यदि उत्तराखंड के नागरिक भी हों तो उनके परिजनों से संपर्क स्थापित करने, उनकी पहचान सुनिश्चित करने तथा आवश्यक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ाया जाए। गोवा के माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर प्रभावित व्यक्ति की सुरक्षा, उपचार और आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

बता दें की गोवा के अरपोरा में 7 दिसंबर, 2025 को एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें ‘Birch by Romeo Lane’ नामक नाइट क्लब में आग लगने से कम से कम 23-25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए इस हादसे की मुख्य वजह सिलेंडर फटना और आग लगने के बाद क्लब में सुरक्षा नियमों का पालन न होना बताया गया हैजिससे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और अधिकांश की मौत धुएं से दम घुटने से हुई मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जांच के आदेश दिए और सभी क्लबों का फायर ऑडिट कराने की बात कही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *