हल्द्वानी के नया बाजार में भीषण आग्निकांड। आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर नगर निगम की जेसीबी को भी बुलाया गया है। तकरीबन 30 से 40 लाख रुपए की नुकसान का अनुमान है।

केदारनाथ- बदरीनाथ धाम में तैनात ITBP के जवान, 6 महीने तक करेंगे धामों की सुरक्षा
बता दें रविवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के बाबा मंदिर के समीप नया बाजार में एक पंसारी दुकान में भयानक आग लग गई। जिससे चरों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। बताते चलें कि कड़ी मशकत के बाद भी आग बेकाबू होती जा रही है । आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, एक कपड़े की और साथ में गांधी आश्रम भी स्वाहा हो गया।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना आग देखते ही देखते तेजी से फैलती गयी। यह पंसारी का दुकान है और इसमें तेल की जैसे सामग्री ज्यादा मात्रा में होती हैं। लोगों ने बताया इस घटना में तकरीबन 30 से 40 लाख रुपए की नुकसान का अनुमान है।
