15 जून को होने वाले कैंची धाम के स्थापना दिवस के लिए बाबा नींब करौरी महाराज के आश्रम को ऐसे सजाया गया है। इस अवसर पर 3 लाख श्रद्धालु के जुटने की संभावना है। स्थापना दिवस पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। कैंची धाम के मेले को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

बता दें नीम करोली बाबा ने स्वयं भी कैंची धाम का प्रतिष्ठा दिवस 15 जून को तय किया था। नीम करोली बाबा ने 10 सितंबर 1973 को महासमाधि ली थी और भौतिक शरीर को छोड़ा था। उनके अस्थि कलश को कैंची धाम में स्थापित किया गया था और इस तरह बाबा के भक्तों ने बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य 1974 में शुरू किया।

Haridwar: तेज रफ्तार कार ने मारी टेंपो को टक्कर, कार चालक हुआ मौके से फरार, वायरल विडियो
विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा कैंची धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 15 जून को स्थापना दिवस पर लगने वाले मेले के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मेले से एक दिन पूर्व आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पुलिस महानिरीक्षक (IG) कुमाऊं रिधिम अग्रवाल तथा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शटल सेवा, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग पॉइंट्स, पेयजल व शौचालय व्यवस्था समेत तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
