प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 54 स्थानों पर जंगलों में आगे लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वन विभाग की टीमों के लिए चुनौतियां बढ़ गई है,अब तक वनाग्नि की 544 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गढ़वाल में सात, कुमाऊं में 45 और दो वन्यजीव क्षेत्रों में आग की घटनाएं सामने आईं।

 

यूं तो अक्सर उत्तराखंड के अनेक क्षेत्रों में जंगलों में आग की घटनाएं अप्रैल और मई में सामने आती है। लेकिन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से कुमाऊँ मंडल के अल्मोड़ा वन प्रभाग, चंपावत रामनगर वन प्रभागों के अतिरिक्त, गढ़वाल मंडल के नरेंद्र गढ़वाल मंडल के नरेंद्र नगर, केदारनाथ वन प्रभावों में आग का तांडव देखने को मिल रहा है।

पौड़ी में 7 हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान

पौड़ी गढ़वाल के कई क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार पौड़ी रेंज के सिगड़ व पोखड़ा के छांचरौ में आग की दो घटनाएं हुई जिसमें करीब 7 हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहुंचा। दूसरी ओर कई जगहों पर कंट्रोल बर्निंग की गई। वन विभाग की टीमों द्वारा अधिकांश क्षेत्रों में आग पर काबू पा लिया गया है। सिविल वनों में अभी तक 35 से अधिक घटनाओं में 13.50 हेक्टेयर में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं गढ़वाल वन प्रभाग की पूर्वी अमेली रेंज थलीसैंण के अंतर्गत चौंरीखाल व पश्चिमी अमेली रेंज के घंडियाल धार, बाडियू में वनाग्नि की रोकथाम के लिए कंट्रोल बर्निंग की गई। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि अभी तक वनाग्नि की 20 घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही विभाग की ओर से विभिन्न स्कूलाें में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

चुनावी रैली में भाषण के दौरान बेहोश हुए नितिन गडकरी, जानिए क्यों बिगड़ी तबीयत

जंगलों में अभी तक आग का तांडव जारी है

राज्य में लैंसडौन कोटद्वार के दुगड्डा व जयहरीखाल के सिविल जंगल में लगी आग बुधवार को भी धधकती रही। देर शाम तक वन विभाग की टीम इन क्षेत्रों में फैली आग को काबू करने के लिए मशक्कत करती रही। जयहरीखाल के सिविल जंगलों की आग अब लैंसडौन में छावनी क्षेत्र के जंगल तक पहुंच गई है। जिसकी जानकारी लगते ही सेना के जवानों ने भी आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है

दिन रात जल रहे जंगल

श्रीनगर व कीर्तिनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के जंगलों में आग लगने वन संपदा जलकर राख हो गई। इधर, नगर क्षेत्र के समीपवर्ती सुमाड़ी के जंगल भी मंगलवार रातभर जलते रहे। वन क्षेत्राधिकारी आरपी कुकरेती ने कहा कि आग पर नियंत्रण के लिए टीम को भेजा गया है।

कीर्तिनगर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जहां पर आग लगने की सूचना मिल रही है वहां टीमों को भेजा जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *