श्रीनगर में सोमवार देर रात अचानक माहौल बिगड़ गया। हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

श्रीनगर में कुछ सिख युवकों व स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपस में वाद-विवाद होने के पश्चात मारपीट हो गयी थी इस मारपीट के दौरान कुछ स्थानीय युवक घायल हो गये थे। आरोप है कि सिख समुदाय के कुछ युवकों ने तलवारें निकाल कर स्थानीय लोगों का पीछा किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
देहरादून में बड़ा हादसा, गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर जानलेवा हमला सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया और 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को रूद्रप्रयाग के पास से गिरफ्तार करने के साथ साथ इनकी मोटर साइकिलों को भी सीज किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसकरण सिंह, गुरप्रीत सिंह, जशनदीप सिंह, चरनप्रीत, जसकान सिंह, सुखप्रीत सिंह और रमनदीप सिंह के रूप में हुई है। उनके पास से तीन तलवारें बरामद की गई हैं और उनकी बुलेट मोटरसाइकिलों को भी सीज कर लिया गया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच जारी है।
