जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा तफरी मच गया। जिसके बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को तुरंत खाली करा दिया गया, और वहां मौजूद सभी एयरपोर्ट कर्मियों, एयरलाइंस स्टाफ और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया।
एयरपोर्ट टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं। वहीं एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है। विमानों के अंदर बम होने की धमकी कई बार पहले भी मिली थी, लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था।
कैबिनेट मंत्री से महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने की शिष्टाचार भेंट, कई मुद्दों पर की चर्चा
वहीं इससे पहले भी विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर देखते हुए टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराया गया था। अब सुरक्षा एजेंसियां टर्मिनल बम की सूचना की गहनता से जांच कर रही हैं। एयरपोर्ट पर फिलहाल फ्लाइट संचालन और गतिविधियां चालू कर दी गयी है।
हल्द्वानी: जंगल में मिला 19 वर्षीय एक छात्र का शव, “मौत के पीछे गहरी साजिश”
बता दें एयरपोर्ट पर बाथरूम के अंदर बम के होने की सूचना मिली इसके बाद जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर हड़कप मच गया बताया जा रहा है कि 12:00 के आसपास एयर पोर्ट पर बम होने की सूचना मिली उसके बाद तुरंत टर्मिनल भवन को खाली कराया गया और सभी पैसेंजरों को भी बाहर कर दिया गया 12:30 से लेकर 1:30 बजे तक एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल रहा। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खोजबीन करने के बाद जब कोई बम जैसी वस्तु एयरपोर्ट के अंदर नहीं मिली तो एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली और उसके बाद एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य दिखाई दी।