कुछ तकनीकी खराबी की वजह से नेशनल हाइवे पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। उस वक्त पायलट समेत 6 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को चोटें भी आईं हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रुद्रप्रयाग- क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में शनिवार दोपहर टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय पर परिस्थिति को समझते हुए पास में ही सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोट आई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार हुए भाजपा नेता के हत्यारे, आरोपियों के पैर में मारी गोली
मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने मौके पर टीम को रवाना कर हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवाने का कार्य कराया जा रहा है। जनपद पुलिस के स्तर से विभिन्न प्वाइन्टों पर यातायात का विनियमन करते हुए यातायात स्लो करवाया गया। इस स्थल पर हैलीकॉप्टर को सुरक्षित ढंग से सड़क किनारे कराते हुए यातायात को पूर्ण रूप से सुचारु किया गया है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर अपने बड़ासू स्थित बेस से श्री केदारनाथ धाम के लिए पाँच यात्रियों के साथ टेक-ऑफ कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय रहते खामी को भाँप लिया और नज़दीक में खाली सड़क देखकर आपातकालीन लैंडिंग करवाई।
Haridwar: माता बनी कुमाता! एक मां अपने प्बॉयफ्रेंड से कराती थी अपनी ही बच्ची का रेप
हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांचों यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
