उत्तरकाशी गंगानी के पास एक निजी हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार 7 यात्रियों में से 6 की मौत हो गई है, और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे ऋषिकेश एमएफ में भर्ती कराया गया है

उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सुबह करीब 8:45 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी क्षेत्र के पास हुआ। उत्तरकाशी पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी गई, और घायल यात्री मकतूर भास्कर को हेली एम्बुलेंस से लाया गया एम्स ऋषिकेश।

ऑपरेशन सिंदूर – भारत ने लिया पहलगाम अटैक का बदला, PoK में की बड़ी एयर स्ट्राइ
जानकारी के अनुसार, छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में चार यात्री मुंबई और दो आंध्र प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन खराब मौसम और तकनीकी खराबी को संभावित वजह माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, “उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ”उन्होंने कहा, “ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
