Site icon

Pauri Garhwal: तेज हवा और बारिश का कहर, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं आई बाढ़ ने मचाई तबाही!

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। वहीं पौड़ी में तेज हवा और बारिश का के कारण प्रेमनगर क्षेत्र में एक पेड़ गिर गया, जहां पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा।

वार्ड नंबर 11 में बिजली न होने से आम जनता बहुत परेशान है। साथ ही कंडोलिया पार्क, PWD कंडोलिया में एक Alto K10 कार पेड़ के नीचे दब गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

लगातार पहाड़ों में बारिश और तेज हवाओं के कारण अलग-अलग क्षेत्र से पेड़ गिरने की सूचनाएं मिल रही हैं तो कहीं नदी नालों का जलस्तर उफान पर है।

Chamoli: बद्रीनाथ हाईवे पीपलकोटी में भारी बारिश से मची तबाही, मलबे में दबी गाड़ियां

साथ ही, पौड़ी के डीएम आशीष चौहान ने कहा कि “मेरे द्वारा सभी जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे सतर्कता के साथ काम करें और किसी भी तरीके की लापरवाही न बरतें।”

पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के रसिया महादेव में भारी बारिश के कारण नदी नालों ने अपना भयानक रूप ले लिया है। भारी बारिश के बाद खटलगढ़ में अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे लोगों में दहशत का माहौल है, साथ ही प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है।

Exit mobile version