हिमांचल में भारी बारिश का कहर जारी है। कुल्लू जनपद के सैंज में बादल फटने से तबाही मची है। नदी के उफान में बहने लगी खिलौने की तरह गाड़ी। मौसम विभाग ने हिमांचल प्रदेश में 1 जुलाई तक बारिश जारी रहने की दी है चेतावनी।

कुल्लू में बादल फटने से तबाही की एक और तस्वीर सामने आई है। कुल्लू जनपद के ग्राहण नाले में में पानी का रौद्र रूप है। बाढ़ के पानी में कई वाहन फंसे है और कई गाड़ियों को नुकसान भी हुआ है।
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूसखलन, यात्रियों की दबने की सूचना
लाहौल स्पीति, काजा-समदो मोटर मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर गिरा। यहां पर्यटकों की गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से गाड़ी चकनाचूर हुई है। गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
