धराली के बाद हर्षिल घाटी में भारी बारिश से तबाही मची है। जहां धराली में खीर गाढ़ में जल सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया है तो वहीं हर्षिल में भी बादल फटने का भयानक तस्वीरें सामने आया है। सैलाब पेड़ पौधों के साथ ही सबको अपने साथ बहाकर ले जाता दिख रहा है। इसके अलावा सुक्की टॉप के अपोजिट में भी धों गाढ़ उफान पर आया है।

उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से कई लोगों के दबे होने की सूचना है। अचानक पानी आने की वजह से हालात बिगड़े हैं। पुलिस SDRF,आर्मी सहित अन्य आपदा प्रबन्धन टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक धराली में लगभग 50 से 60 मकान और होटल इस आपदा का शिकार हुए है। 150 से अधिक जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे है।

वहीँ गंगोत्री NH सुक्की टॉप के अपोजिट अवाना क्षेत्र में भी बादल फटने की खबर आई है। भारी बारिश से गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण ये सारी घटनाए हो रही है। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से अलर्ट जरी किया गया की जनपद उत्तरकाशी में लगातार बारिश हो रही है। कृपया सावधानी बरतें। नदी-नालों के आसपास न जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से भागीरथी नदी के आस–पास खतरे वाले स्थानों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर बने रहेंपुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।

जनपद उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन और सभी विभागों को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के दिए निर्देश।
उत्तरकाशी फटा बादल, तबाह हुआ पूरा इलाका,जानमाल के नुकसान की आशंका
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश सरकार, एस डी आर एफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
