हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक पर गोली चली। गोली उस युइवक की जांघ में लगी और वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भारती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
वहीँ पुलिस ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली और जाँच में जुट गई। गोली मारने वालों में पांच से छह युवक और एक युवती के होने की बात कही जा रही है।
लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट, हाई अलर्ट पर अब देहरादून पुलिस
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है, जब सचिन कश्यप निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल फुटबॉल ग्राउंड के पास था। बताया गया कि इसी बीच 5 से 6 युवक और एक युवती आए और सचिन पर पीछे से गोली चला दी। गोली सचिन की जांघ में लगी और वह नीचे गिर पड़ा। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई और हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजनों को जानकारी मिलते ही वह और सचिन के दोस्त मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे फायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए जांच में जुट गई है।
