आपसी बहस के चलते पति ने अपनी नर्स पत्नी को चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल नर्स का जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में इलाज चल रहा है।
दरअसल, धारचूला में आपसी बहस के दौरान पति ने चाकू से अपनी नर्स पत्नी पर कई वार किए। और उसे घायल कर दिया। घायल नर्स को धारचूला संयुक्त अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे यहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर कोतवाली धारचूला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीएम ऑफिस जा पहुंचे आरआरपी कार्यकर्ता, एसडीम को दिया ज्ञापन
जानकारी के अनुसार उपजिला चिकित्सालय धारचूला में कार्यरत नर्स हेमलता अस्पताल के आवासीय परिसर में रहती हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नर्स और उसके पति दिनेश सिंह ऐरी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दिनेश सिंह ने हेमलता पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। नर्स ने जब शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मुश्किल से उसकी जान बचाई और अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ. एमके जायसवाल और डॉक्टरों की टीम ने घायल नर्स का प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद उसी नाजुक हालत को देखते हुए सोमवार रात ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर कोतवाली धारचूला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि आरोपी पति दिनेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
