Site icon

Pauri Garhwal: गुलदार ने 65 वर्षीय महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग

कोटी गांव की एक 65 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। इस घटना से पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और  गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने मांग की रा रही है। 

श्रीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खंडाह के समीपवर्ती कोटी गांव की एक  महिला पर  गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना करीब दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। वहीँ इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग की है।

Dehradun: अचानक आईएसबीटी पहुंचे सीएम धामी, गंदगी को देख स्वयं ही झाड़ू उठाकर की सफाई

जानकारी के अनुसार कोटी गांव की 65 वर्षीय गिन्नी देवी अपनी बहु और अन्य महिलाओं के साथ गांव के पास ही घास लेने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने गिन्नी देवी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार उन्हें घसीटते हुए करीब 100 की दूरी तक ले गया फिर महिलाओं ने जब शोर किया तब  किसी तरह गुलदार ने गिन्नी देवी को छोड़ा।

लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो गिन्नी देवी की मौत हो गई थी। ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने कहा कि इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा महिला को मारने की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिवस एक बछिया को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। ग्रामीणों  ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग की है।

Exit mobile version