Site icon

Dehradun: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का आज अपने निवास पर निधन

देहरादून : उत्तराखंड का राजनीतिक-सामाजिक दायरा आज एक बड़े नुकसान से गुज़र रहा है। राज्य आंदोलन के दौरान सबसे आक्रामक और समर्पित नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का आज अपने निवास पर निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे।

पिछले दस दिन से  राजधानी देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आज डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और  परिजनों को संदेश दिया  कि अब घर ले जाने की तैयारी करें। इसके बाद उन्हें चिकित्सकीय निगरानी से हटाकर घर ले जाया गया था। लगभग 10 मिनट पूर्व, उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली।

शादी समारोह में जा रहे शिक्षकों की कार नदी में गिरी, तीन की मौत, और एक शिक्षक घायल

शोक-सत्र में कहा जा रहा है कि राज्य आंदोलन के दौरान उन्हें जिस तरह “फील्ड मार्शल” की उपाधि दी गई थी, उसी बहादुरी-भाव से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन जिया। आज उत्तराखंड वह समर्पित सेवक खो गया जिसने अपना जीवन इस देश-उत्तराखंड के लिए लगा दिया।

Exit mobile version