देहरादून में भयंकर हादसा, जिसमें दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत होने से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में एक वाहन चालक की जाल कर मौत हो गई।

देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में स्थित बल्लूपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग मटक माधुरी गांव के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक, तड़के करीब 4 बजे दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया, वहीं जांच भी शुरू कर दी गई।

हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, तीसरा मौके से गिरफ्तार

वहीं एसपी देहात रेनू लोहनी ने मौके का निरीक्षण करने के बाद हादसे के कारणों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “यह हादसा सड़क पर किए गए डायवर्जन की वजह से हुआ प्रतीत हो रहा है। कंपनी द्वारा डायवर्जन की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई थी, जिसके चलते दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।”

Pauri Garhwal: सीएम योगी और सीएम धामी ने यमकेश्वर ब्लॉक में एक विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की

जानकारी के अनुसार, यह हादसा निर्माणाधीन फोर-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से में हुआ, जहां सड़क को वनवे किया गया था। एक ट्रक, जिसमें सीमेंट और ईंटें लदी हुई थीं, देहरादून की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक खाली था और देहरादून से बाहर की ओर जा रहा था। दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *