उत्तराखंड के पौड़ी शहर में राजस्थान समेत अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. स्थानीय युवाओं पर आरोप लगे है की उन्होंने राजस्थान और हरियाणा से हाई एल्टीट्यूड में प्रशिक्षण लेने पौड़ी आए एक दिव्यांग पैरा एथलीट समेत सात खिलाड़ियों और एक कोच के साथ मारपीट की है. जिसकी खिलाड़ियों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. खिलाड़ियों के सिर, पैर और हाथ पर चोटें भी आई हैं.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान और अन्य राज्यों के खिलाड़ी बीते एक सप्ताह से पौड़ी में अभ्यास कर रहे हैं. वहीँ न्यू बस स्टैंड के समीप स्थित ग्राउंड में खिलाड़ियों की कुछ स्थानीय युवकों के साथ कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. हालत बढते देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पौड़ी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के बीच-बचाव से भी मामले आसानी से शांत हुआ. स्थानीय युवक नहीं माने और गाली गलौज करते हुए मारपीट करते रहे. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मौके से 6 युवकों को गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पौड़ी में मामला दर्ज किया गया.

घटना के बाद सभी खिलाड़ी कोतवाली पहुंचे और गिरफ्तार युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मारपीट में घायल दिव्यांग खिलाड़ी विकास यादव ने बताया कि मेरा दायां हाथ नहीं है. आगामी नवंबर 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए दल के साथ पौड़ी आया हूं. 1500 मीटर दौड़ में मैंने हिस्सा लेना था. लेकिन इस मारपीट में मेरा बायां हाथ और दांया पैर फ्रैक्चर हो गया है. इस हादसे से मेरा करियर ही दांव पर लग गया है. इस हमले में उनके साथ के 5 से 6 खिलाड़ी घायल हुए हैं.
Dehradun: रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी नोट भी खा गया, निगल लिये 2 हजार के नोट
वहीँ इस पुरे मामले पर सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शहर के नए बस अड्डे के पास स्थानीय युवाओं द्वारा बाहरी राज्यों से आए खिलाड़ियों के साथ मारपीट की गई है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
