कलियर क्षेत्र में गोकशीकर रहे बदमाशों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमे गोली लगने से मौके पर एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफ़र किया गया है।
![]()
आज सुबह थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोला हेड़ी के जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी की गोपनीय सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश गोकशी कर रहे थे। पुलिस को देख बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की ओर भागने लगे।
Chardham Yatra: यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर लिया गया फैंसला, हेली सेवाओं का संचालन शुरू
वहीँ खुद का बचाव करते हुए पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान गोकशी के लिए कुख्यात नौशाद निवासी सिकरोड़ा भगवानपुर के रुप में हुई। पुलिस को मौके से गो वंशीय पशु के अवशेष, करीब 200 kg गो मांस व गौ तस्करी के उपकरण बरामद हुए।

घायल बदमाश को उपजिला चिकित्सालय रुड़की में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। मौके से फरार 03 अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी का नाम नौशाद पुत्र इशाक निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 42 वर्ष है।
