Site icon

हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, तीसरा मौके से गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीसरे को मौके से गिरफ्तार किया गया। घायलों को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया।

बता दें हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों मुदस्सर एवं समीर (दोनों निवासी देवबंद, उत्तर प्रदेश) के पैर में गोली लगी जबकि तीसरा बदमाश अशरफ निवासी गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश मौके से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ जारी है।

Pauri Garhwal: सीएम योगी और सीएम धामी ने यमकेश्वर ब्लॉक में एक विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की

थाना बहादराबाद क्षेत्र में  हुई मुठभेड़ की घटना में मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज, रुड़की की ओर आ रहे बदमाशों ने चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसपर हरिद्वार “बहादराबाद” पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी एवं एक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। घायलों को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया।

जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बड़ा झटका, लंबे समय तक रहेंगे जेल में बंद

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारी संग मौके पर जाकर गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की एवं अस्पताल जाकर घायल बदमाशों का हाल-चाल जानते हुए जानकारी की

तीनों ही बदमाश दिनांक 31 जनवरी को जनपद हरिद्वार के बहुचर्चित जिला चिकित्सालय के डॉक्टर गोपाल गुप्ता हत्याकांड से संबंधित हैं जिनसे मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है। अभी मामले में गहनता से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version