देहरादून जोली ग्रांट में हुआ बड़ा हादसा,थानों वन क्षेत्र के रामनगर वन बिट के जंगल में घास लेने गए पति पत्नी पर हाथी ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग की टीम और दी वाला पुलिस मौके पर पहुंची तो जंगल में मिले दोनों के शव खून से लथपथ थे।
जानकारी के अनुसार भाजपा के मीडिया प्रभारी आदेश पंवार की मां और पिता दोपहर 1 बजे घास और लकड़ी लेने जंगल गए। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू होने लगी। तब जंगल में करीब आधा किलोमीटर अंदर दोनों के शव खून से लथपथ मिले। हाथी ने दंपती को पटककर मार डाला।
जंगल में मिले दोनों के शव,ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार( 70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार(65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
वहीं डीएफओ नीरज शर्मा ने मृतक दंपती के घर पहुंचकर बेटे को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए। उनके साथ गए रेंजर एनएल डोभाल ने बताया कि इसके अलावा और निर्धारित धनराशि भी जल्द पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से जंगल में न जाने की अपील की।