हरिद्वार में हुए भगदड़ हादसे में लोगों की मौतों का आंकड़ा बड़ा है। घायल लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज जरी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक आठ लोगों की मौत हो गयी है।

बता दे आज हरिद्वार के मानसा देवी मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। यह हादसा मंदिर के पास स्थित सीढ़ियों पर हुआ, जहां अचानक भारी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों की इस भगदड़ में मौत हो गई है वहीं कई घायल हुए हैं। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय हरिद्वार में इलाज चल रहा है। प्रसाशन की टीम ने मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी किया। मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ थी क्योंकि सावन का महीना चल रहा है, और इसी बीच यह हादसा हुआ।
हरिद्वार में 200किलो गोमांस के साथ पकड़े गए दो आरोपी,बेचने की कर रहे थे तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीड़ एक संकरे रास्ते में फंस गई थी। जैसे-जैसे श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर की ओर ऊपर चढ़ाई कर रहे थे, अचानक कुछ लोगों ने तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश की। इससे बैलेंस बिगड़ा, कुछ लोग फिसले और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में कई लोग नीचे गिर पड़े, और अन्य उनके ऊपर गिरते गए, जिससे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीँ इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। वहीं, करीब दो बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना।
