श्रीनगर तहसील के अंतर्गत मुछियाली से श्रीनगर की तरफ आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर मरगुण के पास सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरा। जिससे चालक को चोटें आई हैं।
मरगुड गांव के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गिर गया है। सूचना पर तत्काल कोतवाली श्रीनगर से एसआई मुकेश भट्ट पुलिस बल मौके पर रवाना हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार डम्पर में केवल चालक ही मौजूद था, जो बाल बाल बचा परन्तु चालक को कई चोटें आईं हैं। जिसे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा डम्पर से बाहर निकाल कर प्राईवेट वाहन से उपचार के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है।
हरिद्वार: लक्सर में उमेश कुमार के समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, समर्थकों ने किया पथराव
श्रीनगर तहसील के अंतर्गत डंपर जो मुछियाली से श्रीनगर की तरफ जा रहा था जो मरगुण गांव से आगे घुड़दौडी रोड के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीच खाई में गिर गया था। डम्पर चालक उपरोक्त का बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में उपचार चल रहा है।