Site icon

Udham Singh Nagar: नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाही, 42 लाख की ड्रग्स बरामद, नशे के नेटवर्क पर गहरा प्रहार

उत्तराखंड में नशा तस्करों पर हो रही बड़ी कार्यवाही के बीच उधम सिंह नगर में नशा तस्कर का आंकड़ा बढ़ रहा है। पुलिस की चेकिंग के दौरान कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

 

नशे के खिलाफ ऊधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गदरपुर पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक किलोग्राम से भी अधिक अफीम बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत डेढ़ लाख रुपये से भी ज़्यादा आंकी जा रही है।

Dehradun: रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी नोट भी खा गया, निगल लिये 2 हजार के नोट

साथ ही ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने सितारगंज से चेकिंग के दौरान एक ओर आरोपी सादाब को 20.66 ग्राम स्मैक के साथ बूटा ढाबे के पास से गिरफ्तार किया।

वहीं थाना खटीमा क्षेत्र में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 141 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग ₹42 लाख आंकी जा रही है।

कर्ज में दुबे पूरे परिवार ने की आत्महत्या, कार में मिले सात लोगों के शव

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह हेरोइन नानकमत्ता के “हैरी” नामक व्यक्तिसे खरीद कर लाया था। खटीमा क्षेत्र में वह इस हेरोइन को छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने का काम करता था। पूछताछ के दौरान अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों का खुलासा हुआ है, जिन पर आगे अलग से कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है।

 

Exit mobile version