प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं है। महाकुंभ में 6 शाही स्नान किए जाते हैं और इस बार महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन होगा।
वहीं उत्तराखंड से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए अब प्रयागराज पहुंचना अब आसान होगा। यात्रियों में महाकुंभ में पहुंचने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। परिवहन अधिकारी ने बताया कि शुरुवात अच्छी रही है और आने वाले दिनों के यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
देहरादून में सड़क नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, इसका जिम्मेदार कौन ?
देहरादून से महाकुंभ में जाने के लिए विशेष रूप से 2 बसें शुरू की हैं। दोनों बस सेवाएं प्रयागराज महाकुंभ तक रोजाना चलेंगी। इससे महाकुंभ के यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। अब यात्री देहरादून बस अड्डे पहुंच रहे हैं और वहां से बस के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे।
राजधानी समेत कई इलाकों में पड़ेगी कड़के की ठंड, मैदानों में धुंध से बुरा हाल
बता दें विशेष बसों में एक बस साधारण होगी, जो रोजाना सुबह 10 बजे, जबकि दूसरी बस सुपर डीलक्स वॉल्वो है जो रोजाना शाम 5 बजे दून आइएसबीटी से संचालित होगी। वॉल्वो बस में दून से प्रयागराज तक का किराया 2279 रुपये, जबकि साधारण बस में 1160 रुपये प्रति यात्री रहेगा। वॉल्वो बस की यात्रा करीब 16 घंटे में जबकि साधारण बस करीब 18 से 19 घंटे में अपनी यात्रा तय करेगी।