देहरादून के विभिन्न इलाकों से 100 से अधिक लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। बीमार लोगों को देहरादून के जिला कोरोनेशन अस्पताल और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल का दौरा करके फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों का हालचाल जाना था उसके बाद सीएम धामी ने खुद अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों की खबर ली है।

सीएम ने कहा कि सरकार मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर घटना की पूरी जांच करेंगे। लापरवाही करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

जनपद पौड़ी भ्रमण के दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया थाना सतपुली का निरीक्षण

बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से 60 बच्चों के बीमार होने की पुष्टि की गई है जिनका कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बीमार बच्चों का स्वास्थ्य हाल जाना और जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि जिस दुकान से इस आटे को खरीदने का काम किया गया था उसकी जांच की जाए उसे सील किया जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गौतस्करों और  हरिद्वार पुलिस के बीच मुठभेड़मुठ, गोली लगने से बदमाश घायल, बछड़ा चोरी कर भाग रहे थे

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर लक्सर, कनखल, बहादराबाद समेत कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया, और कई दुकानें बंद होती नजर आईं। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आटे के सैंपल इकट्ठा कर रही है, ताकि आटे की सच्चाई सामने आ सके।  अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को आटा खाने के बाद तबीयत खराब हो तो तुरंत अस्पताल जाएं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मिलावटी आटा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *