देहरादून की सड़कों पर अब जल्द ही 250 नए सीएनजी ऑटो दौड़ते नजर आएंगे। जिसने भी इसके परमिट के लिए आवेदन किया था, उनको परिवहन विभाग ने ऑटो खरीदने की सहमति दे दी है।
बता दें, पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सीएनजी वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर राजधानी देहरादून की सड़कों पर जल्द ही 250 नए सीएनजी ऑटो देखने को मिलेंगे। कई साल से ऑटो के परमिट बंद थे। पिछले साल संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने नए सीएनजी ऑटो के 250 परमिट देने का फैसला लिया था।
इसके लिए 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे गए थे। सभी परमिट के लिए आवेदन मिलने के बाद परिवहन विभाग ने अब ऑटो खरीदने की मंजूरी दे दी है। 31 मार्च तक ऑटो खरीदना होगा। इसके बाद परमिट जारी किए जाएंगे।
नैनीताल के भीमताल में दर्दनाक हादसा, 27 लोगों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी
सीएनजी ऑटो चलने से देहरादून में वायु प्रदूषण में कमी आएगी। इसके साथ ही यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। परमिट के तहत ये ऑटो शहर के केंद्र बिंदु घंटाघर से 25 किमी के दायरे में संचालित हो सकेंगे।
वहीँ आरटीए ने देहरादून के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में नए सीएनजी ऑटो चलाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार में ऑटो के 300 और ऋषिकेश में 150 परमिट दिए जाने हैं। नए सीएनजी ऑटो के जीजी परमिट के लिए आवेदन आ चुके हैं, सबको नया ऑटो खरीदने के लिए सेंशन लेटर दे दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही नए ऑटो सड़क पर उतरेंगे