जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में सातवीं के छात्र का गला दबाकर हत्या की गई।15 वर्षीय छात्र के शव शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

बता दें की सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के बच्चे का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी पहचान अंकित गंगवार (15) पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई है। अंकित की मौत की खबर सुनकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए। बेटे का शव देखकर मां का रो रो कर बुरा हाल है।

सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती पड़ी भारी, सेक्सटॉर्शन का शिकार हुई महिला, आप भी रहे सावधान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र घर से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन दोपहर एक मैदान में उसका शव मिला। छात्र गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर  एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।

टिहरी गढ़वाल: देवप्रयाग अलकनंदा नदी में समाई थार, पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत           

पिता देव दत्त का कहना है की अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। उसके बाद वह फैक्टरी काम पर चले गए थे। दोपहर में रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना दी थी। बेटा ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उनको नहीं पता कि अंकित स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंच गया। वही पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुटी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *