महिला ने पति के साथ मिलकर पिता के घर में की चोरी. पुलिस ने तीनों के पास से 60 लाख रुपये, जेवर, सप्लीमेंट के डिब्बे और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
पति के ऊपर लाखों का कर्जा होने पर महिला ने पति के साथ मिलकर पिता के घर में चोरी की. पुलिस ने पति पत्नी सहित 03 गिरफ्तार किया साथ ही लगभग ₹60 लाख नगदी, ज्वैलरी, सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त i 20 कार बरामद हुई. पिता को गोदाम बेचकर मिली धनराशि पर बेटी की पहले से नजर थी, बेटी ने अपने पिता से पति की मदद करने की गुहार लगाई थी

टिहरी गढ़वाल: देवप्रयाग अलकनंदा नदी में समाई थार, पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कारोबारी की बेटी ने पहले पति से तलाक होने के बाद वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम निवासी सती मोहल्ला, रुड़की से शादी की थी। अजीम को व्यापार में बड़ा घाटा हुआ था जिसके कारण उसने ब्याज पर मोटी रकम ली थी। पूछताछ में पता चला कि अजीम की पत्नी ने उसे बताया था कि उसके पिता ने गोदाम बेचा है और उन्हें लाखों की रकम मिली है। इसके बाद अजीम ने पत्नी के साथ ससुराल जाकर मदद करने की बात कही थी।

लेकिन कारोबारी ने काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई मदद नहीं की। इसके बाद पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बेटी, दामाद और दामाद के भाई को गिरफ्तार किया है।
Rudrapur: संदिग्ध हालात में मिला नाबालिग का शव, मां का रो रो कर बुरा हाल
नाम पता आरोपी
1- अजीम पुत्र मौ0 नाजिम निवासी सती मौहल्ला सीटी पब्लिक स्कूल कोत0 रुडकी हरिद्वार
2- महिला पत्नी मौ0 अजीम निवासी उपरोक्त
3- वसीम पुत्र मो0 नाजिम निवासी माहीग्रान बन्दा रोड कोत0 रुडकी हरिद्वार
