एक भावुक विदाई समारोह जिसमे स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने शिक्षकों को फूलों की माला पहनाकर भव्य विदाई दी।
शिक्षक-शिष्य संबंधों की गहराई को दर्शाते हुए रुद्रप्रयाग जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज घंगासू बांगर में हाल ही में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया। यहाँ 13 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय बृजेंद्र राणा (भूगोल प्रवक्ता) और मोहिंदर सिंह (जीव विज्ञान प्रवक्ता) की विदाई पर सभी की आंखें नम हो गईं।
साल 2011 से कॉलेज में अपनी सेवाएँ देने के बाद, जब इन शिक्षकों को अन्य स्कूलों में तैनात किया गया, तो उनकी विदाई ने स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों को गहरे भावनात्मक पल प्रदान किए।
स्कूल के बच्चों और उनके परिवारों ने फूलों की माला पहनाकर इन शिक्षकों को भव्य विदाई दी, जबकि शिक्षकों की आंखें भी आंसुओं से भरी हुई थीं।
यह घटना दर्शाती है कि शिक्षक का योगदान केवल पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि उनकी शिक्षा और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों और समुदाय के दिलों में स्थायी स्थान बन जाता है।