राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा का पावन पर्व अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया। मां गंगा जी की उत्सव मूर्ति, मां सरस्वती जी की मूर्ति और राजा भगीरथ जी की छड़ी को डोली में विराजमान कर गंगा धारा पर स्नान कराया गया।
हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग एवं गंगोत्री धाम समेत राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा का पावन पर्व अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया। इन धार्मिक स्थलों में व्यवस्था के उचित प्रबंधन के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हरिद्वार हरकी पैड़ी पर आस्था का जन सैलाब
गंगा दशहरा स्नान पर्व पर हरिद्वार हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर आस्था का जन सैलाब देखने को मिला। इसी बीच घाटों से लेकर बाजारों तक जाम की समस्या भी उत्पन्न हुई।
बीमार मां से मिलने ऋषिकेश एम्स पहुंचे योगी आदित्यनाथ, रुद्रप्रयाग हादसे में घायलों का पूछा हाल-चाल
गंगोत्री धाम में धूमधाम से मनाया गंगा दशहरा
गंगोत्री धाम में आज गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां गंगा जी की उत्सव मूर्ति, मां सरस्वती जी की मूर्ति और राजा भगीरथ जी की छड़ी को डोली में विराजमान कर गंगा धारा पर स्नान कराया गया। साथ ही बड़ी संख्या में पहुंची देव डोलियों ने गंगा स्नान कर गंगा जी से भेंट की।