Site icon

Dehradun: सीएम धामी शिव रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में हुए सम्मिलित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री शिव रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में सम्मिलित हुए। भगवान की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देर सायं गणेश महोत्सव सेवा समिति भारूवाला ग्रान्ट क्लेमनटाउन द्वारा श्री शिव रघुनाथ मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि सनातन परम्परा में किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व सर्वप्रथम भगवान गणेश के आह्वान का विधान है। भगवान गणेश को प्रथम आराध्य एवं विघ्नहर्ता बताते हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी के जीवन में सुख.समृद्धि तथा आरोग्यता की भी कामना की।

स्कूल में 12वीं के छात्र ने 10वीं की छात्रा के साथ की गलत हरकत, स्कूल प्रबंधन ने दोनों को पकड़ बुलाई पुलिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा से हम सब ऊर्जावान रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने तथा देवभूमि का मूल स्वरूप बनाए रखने के लिये निरन्तर प्रयासरत है।

मंदिर समिति एवं गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश जुयाल ने मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में मदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु स्वीकृत धनराशि के प्रति उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, समिति के सचिव श्री महेश पांण्डे, श्री दिनेश भट्ट सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

 

Exit mobile version