मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के विकास कार्यों, घोषणाओं एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक की।

इस दौरान विधायकगणों द्वारा क्षेत्र के विकास से सम्बंधित विभिन्न विषय रखे गए, सम्बंधित अधिकारियों को इन सभी विषयों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।

साथ ही बैठक के दौरान हरिद्वार में जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विस्तृत योजना बनाए जाने, कांवड़ यात्रा के दौरान आमजन के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था बनाने, शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाए जाने एवं पार्कों के निर्माण व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर व मलबा आने मार्ग अवरुद्ध

वहीं बरसात के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने, एम्स ऋषिकेश और किच्छा में बनने वाले एम्स के सेटेलाइट सेंटर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं प्रत्येक जनपद में दो-दो गांव ‘आदर्श गांव’ के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *