Site icon

रुद्रप्रयाग में फटा बादल, फंसे कुछ परिवार, खौफ का मंजर

रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक में देर रात बादल फटने के कारण कुछ परिवार फंसे है। 

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अगस्त्यमुनि क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

वहीं रात्रि में हुई भारी बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़, बांसवाड़ा (स्यालसौड़) व कुंड से चोपता के मध्य 4 अलग-अलग स्थानों पर मार्ग बाधित चल रहा है।

सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन क्षेत्रान्तर्गत बाधित मार्ग सुचारु हो गया है परन्तु सिरोबगड़ से लगभग 800 मीटर आगे श्रीनगर की तरफ (गोवा ब्रिज नामक स्थान) पर अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग तक पानी आ गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत यहां पर वाहनों का आवागमन बंद किया गया है।

Exit mobile version